राजगढ़ में निपुण भारत अभियान के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) में उत्कृष्ट काम के लिए तीन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में इन शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि
.
सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में प्राथमिक शाला रघुनाथपुरा की प्रधानाध्यापक ममता शर्मा, प्राथमिक शाला उम्मीदपुरा की शिक्षिका तारा शाक्यवार और प्राथमिक शाला काछीपुरा बड़ली की शिक्षिका वनीता गुप्ता शामिल हैं। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं को शिक्षा का प्रतीक मोरपंखी (विद्या) पौधे भी भेंट किए गए।
इस लिए मिला सम्मान- ममता शर्मा के विद्यालय से दो छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। एक छात्रा का ओलंपियाड में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। वनीता गुप्ता की शाला में एफएलएन के साथ योग, पीटी और खेल गतिविधियां नियमित रूप से होती हैं। तारा शाक्यवार रोचक गतिविधियों से बच्चों को पढ़ाती हैं, जिससे उनकी भागीदारी बढ़ी है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर निधि भारद्वाज, डीपीसी आर.के. यादव और निपुण प्रोफेशनल प्रियांशी वर्मा भी उपस्थित थे।