सोमवार की सुबह बेतिया-गोपालगंज हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एमटेक छात्र की जान चली गई। हादसा नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा मध्य विद्यालय के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया।
.
मृतक की पहचान बनकटवा वार्ड नंबर 7 निवासी मुकुल राम के 24 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है।
टहलने निकला था, नहीं लौटा वापस
रविवार रात करीब 9:30 बजे प्रीतम खाना खाने के बाद टहलने निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आय पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेजा।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतक के घर के बाहर मौजूद ग्रामीणों की फोटो
राजस्थान से हाल ही में पूरी की एमटेक
प्रीतम राजस्थान से एमटेक की पढ़ाई पूरी करके हाल ही में गांव लौटा था। वह अपने परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी अविवाहित था, जबकि उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है। परिवार में एक बहन भी है। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।