Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeमध्य प्रदेशएमपीएल का फाइनल मुकाबला राय हॉस्पिटल इलेवन ने जीता: बीएमसी इलेवन...

एमपीएल का फाइनल मुकाबला राय हॉस्पिटल इलेवन ने जीता: बीएमसी इलेवन को 5 विकेट से हराया, विजेता टीम को ट्राफी देकर किया पुरस्कृत – Sagar News



विजेता टीम को सम्मानित करते हुए अतिथि।

सागर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सिटी स्टेडियम में आयोजित की गई मेडिकोज प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में डॉ. राय हॉस्पिटल ने बीएमसी सुप्रीटेंडेंट इलेवन को 5 विकेट से हराकर एमपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में सांसद डॉ.

.

बीएमसी की ओर से सर्वाधिक 22 रन सोने राजा ने बनाए। वहीं डॉ. राय हॉस्पिटल की ओर से चंदन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राय हॉस्पिटल की टीम ने 5 विकेट खोकर 14वें ओवर में ही 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। राय हॉस्पिटल की ओर से तमिला रसन ने 26 रनों की पारी खेली। बीएमसी की ओर से मुर्तजा ने 2 विकेट लिए। मैच के बाद अतिथियों ने ट्रॉफी और 21 हजार रुपए का नकद इनाम देकर विजेता टीम को पुरस्कृत किया। दूसरे स्थान पर रही बीएमसी की टीम को 11 हजार रुपए का इनाम दिया गया।

मैन ऑफ द सीरीज बीएमसी के सोने राजा रहे। इस दौरान डॉ. एसएम सिरोठिया, डॉ. डीके पिप्पल, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. सुमित रावत, राजीव हजारी, रिशांक तिवारी और रमेश चौरसिया, आईएमए के सचिव डॉ. उमेश पटेल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संज्योत माहेश्वरी, डॉ. रूपाली जैन, डॉ. मोनिका जैन, कपिल स्वामी, कपिल चौबे, चारूलता त्रिपाठी, शिवम श्रीवास्तव और व्योम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular