इंदौर पुलिस ने एमवाय अस्पताल की नर्स माधुरी की शिकायत पर उसके पति देवेंद्र सिंह भूरिया के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। माधुरी ने बताया कि उसका पति दूसरी महिला के संपर्क में है और उससे शादी करके मुझे भी साथ रखना चाहता है। इसे
.
पुलिस के मुताबिक माधुरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2017 में देवेन्द्र से हुई। दोनों का एक 4 साल का बेटा है। दो साल से पति वंदना बुंदेला नाम की महिला के संपर्क में है। उससे बातचीत करते हैं, इसलिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं। पति का कहना है कि वह वंदना से शादी करेंगे और उसे भी साथ में ही रहना होगा। दोनों के साथ में रहने से मना किया तो पति ने मारपीट करते हुए कहा कि वह तलाक नहीं देगा। पुलिस ने बताया कि माधुरी को पति ने कहा कि तुम जिस घर में रहती हो उसमें देवेन्द्र के माता पिता का पैसा लगा है। इसलिए भले जान से मारना पड़े लेकिन अलग नहीं करेगा। मंगलवार को देवेन्द्र ने पत्नी माधुरी का गला भी दबाया। वहीं उसके साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। उसने धमकी दी कि वंदना और माधुरी साथ में रहने के लिए राजी हो जाएं। नहीं तो माधुरी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लेगा। माधुरी के मुताबिक पहले भी कई बार पति देवेन्द्र मारपीट कर चुका है, लेकिन पारिवारिक कारणों से उसने शिकायत नहीं की।