Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढएमसीबी पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब रहे 8 कर्मचारी: कारण...

एमसीबी पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब रहे 8 कर्मचारी: कारण बताओ नोटिस जारी, 24 घंटे में देना होगा जवाब, सख्त कार्रवाई की चेतावनी – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पंचायत चुनाव में डयूटी पर गायब रहे 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान मतदान दल में नियुक्त 8 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। ये सभी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के चुनाव ड्यू

.

कार्रवाई के घेरे में आए कर्मचारियों में व्याख्याता सत्येंद्र सिंह, लिपिक अमृत, शिक्षक दिलीप जायसवाल, सहायक प्राध्यापक भारत सिंह, अधीक्षक उमाशंकर साहू, प्रयोगशाला सहायक प्रेम लाल, सहायक शिक्षक राजकुमार प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के विकास कुमार सिंह शामिल हैं।

कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आठों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एमसीबी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों की होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular