भोपाल एम्स की 26 वर्षीय नर्स ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। दोपहर में उनके घर में शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है- मैं डिप्रेशन के कारण ऐसा कर रही हूं। लव यू मम्मा…। वॉट्सऐप चैट से हुआ था ब्रेकअप
.
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला के अनुसार, दीपिका मूल रूप से झांसी की रहने वाली थी और भोपाल के कटारा हिल्स के स्प्रिंग वैली में अकेली रहती थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह राजस्थान के एक युवक के संपर्क में थी। आत्महत्या से पहले वॉट्सऐप चैट में दोनों ने रिश्ता खत्म करने की बात कही थी, जिस पर युवक ने “ओके” लिख दिया था।
इसके बाद युवक ने दीपिका को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब कई प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हुआ, तो युवक ने अपने दोस्तों को दीपिका के घर भेजा। दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ने पर आत्महत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस ने दीपिका का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और रविवार को पोस्टमॉर्टम होगा।
दूसरी पत्नी के छोड़ने से दुखी पति ने भी की खुदकुशी
कटारा हिल्स में ही प्रीतम सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था, जिसके चलते उसकी दूसरी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि उसकी पहली पत्नी भी इसी कारण से उसे छोड़ चुकी थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।