Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएयर फोर्स की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत: उन्नाव...

एयर फोर्स की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत: उन्नाव में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, बोले-दोस्त के साथ बाइक से निकला था, – Unnao News


उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक की फाइल फोटो।

उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मजरा कंधर गाड़िया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी में पिता का हाथ बंटाने के साथ एयर फोर्स की तैयारी कर रहा था।

गुरुवार रात को शुभम गांव के ही एक युवक नीरज के साथ बाइक से निकला था। सराय के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे सड़क दुर्घटना बताया गया है। शुक्रवार को मोर्चरी हॉउस पहुचे परिजनों का मानना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। उनका कहना है कि नीरज घटना का चश्मदीद है और उसकी बातों में विरोधाभास हैं।

शुभम पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी दो बहनें भी हैं। परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुका है। गांव में शोक की लहर है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की छानबीन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular