Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeपंजाबएलकेसीटीसी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने की इंडस्ट्रियल विजिट, ली जानकारी - Jalandhar...

एलकेसीटीसी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने की इंडस्ट्रियल विजिट, ली जानकारी – Jalandhar News


जालंधर | एलकेसीटीसी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से एमबीए अंतिम वर्ष, बीबीए और बीकॉम (एच) प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सचदेवा स्टॉक्स, होशियारपुर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय

.

सचदेवा स्टॉक्स में एचआर मैनेजर ने छात्रों को शेयर बाजार की कार्यप्रणाली, जोखिम प्रबंधन, पोर्टफोलियो विविधीकरण और वित्तीय निवेश के नवीनतम रुझानों के बारे में जानकारी दी। सत्र में लाइव ट्रेडिंग का प्रदर्शन भी किया गया। इससे छात्रों को कक्षा में सीखी गई सैद्धांतिक बातों को व्यावहारिक रूप में समझने का मौका मिला। एलकेसीटीसी के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण और प्लेसमेंट) कुणाल वर्मा ने किया। इसका समन्वय स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सोनू दुआ, सहायक प्रोफेसर अरमिंदरजीत सिंह राय, नितिका और धृति ने किया है।

डीन डॉ. इंद्रपाल सिंह ने कहा कि छात्रों की अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ाने के लिए अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भी औद्योगिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे। निदेशक डॉ. आरएस देओल ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण छात्रों को सिद्धांत और व्यवहार को जोड़ने में मदद करते हैं। केसीएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक (शैक्षणिक मामले) सुखबीर सिंह चट्ठा ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular