Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeपंजाबएशिया की दूसरी बड़ी जगराओं मंडी की हालत खराब: टूटी सड़कें,...

एशिया की दूसरी बड़ी जगराओं मंडी की हालत खराब: टूटी सड़कें, बंद शौचालय-पानी की सुविधा नहीं; पहले दिन नहीं हुई खरीद – Jagraon News



जगराओं मंडी में टूटी सड़कें और वाटर कूलर से टूटियां गायब।

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी जगराओं की स्थिति बेहद खराब है। यहां टूटी सड़कें, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, वाटर कूलर से टूटियां गायब हो चुकी हैं और शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। लाइट का भी कोई खास इंतजाम नही है। अगर रात को लाइट चली जाए तो

.

मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। जल्द ही गेहूं की कटाई शुरू होगी और किसान अपनी फसल लेकर मंडी आएंगे। किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा खुद करनी होगी। क्योंकि मंडी में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।

मंडी में सिर्फ दो शौचालय

मंडी बोर्ड को हर साल करोड़ों रुपए की आय होती है। फिर भी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। हजारों किसानों और मजदूरों के लिए मंडी में सिर्फ दो शौचालय हैं। वो भी ताले में बंद रहते हैं। यहां कोई कैंटीन भी नहीं है, जहां किसान सस्ता और अच्छा खाना खा सकें।

पशुओं की देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं

काउ सेस के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए जमा किए जाते हैं। लेकिन आवारा पशुओं की देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अनाज मंडी कम पशु मंडी ज्यादा लगती है। वही मंडी में काम करने वाले लोगों का कहना है कि मंडी के चारो तरफ तो बेसहारा पशु घूमते फिरते हैं।

मार्किट कमेटी के सचिव का बयान

वही इस सबंध में मार्किट कमेटी के सचिव कवलप्रीत सिंह कलसी ने कहा कि मंडी में इंतजाम पूरे हैं। गांवों की मंडियों में लाइट का इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने पहले दिन फसल ना आने के कारण खरीद नहीं हो सकी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular