किशनगंज के सदर थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। बेलवा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पांच जवानों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया है।
.
अपराधियों पीछा करने पर जवानों को बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार, एसएसबी के जवान एक अपराधी का पीछा करते हुए बेलवा चौक तक पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोग जवानों को देख अचानक आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने पांचों जवानों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया।
हालात को नियंत्रित करने जुटी पुलिस
वहीं, कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस और एसएसबी को घटना की सूचना दी है। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंच और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी बंधक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज के जवान हैं।