.
एसके ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में स्थापना दिवस सह डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।साथ ही टीजीटी में उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को निदेशक दयानिधि महतो के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें सुसारी होरो,सुचित्रा कपूर,नीता पॉल, मालती मेलगांडी, सोसन बारजो आदि को गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में सभी ने अपने जीवन के संघर्ष कथाओं पर भी चर्चा की। सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पदस्थापित होने के बाद बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगे हुए हैं। संस्थान की छात्रा सुमनलता और सुशीला के द्वाराडॉ भीमराव आंबेडकर की उपलब्धि और योगदान पर अपनी बात रखी एवं स्थापना दिवस पर भी अपना विचार साझा किया। संचालन जगन्नाथ हेस्सा और कौशल्या सावैयांके द्वारा किया गया साथ ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पर उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षार्थियों को भी शुभकामनाएं दी।