Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान महिला ने खाया जहर: शराबी...

एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान महिला ने खाया जहर: शराबी पति से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश, दूसरी शादी करने की देता था धमकी – Jabalpur News



एसपी ऑफिस में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

जबलपुर एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई के दौरान अचानक एक महिला ने जहर खा लिया। महिला को तुरंत पुलिस की डायल-100 सेवा की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

.

दरअसल, जहर खाने वाली महिला द्रोपदी विश्वकर्मा अपने दो छोटे बच्चों के साथ जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में रहती है। उसने यह कदम अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया है।

शराब पीकर मारपीट करता है पति

महिला का कहना है कि उसका पति उसे तीन महीने पहले छोड़कर गोटेगांव चला गया है। वह ना तो उसे खर्चा दे रहा है, ना ही उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर रहा है। महिला की शादी रमेश विश्वकर्मा से 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहा है।

दूसरी शादी करने की देता है धमकी

बीते 30 मार्च को भी उसने महिला के साथ मारपीट की और फिर उसे छोड़कर चला गया। तब से लेकर अब तक ना तो वह मिलने आया, ना ही अपने बच्चों को देखने आया और ना ही उन्हें कोई खर्चा भेजा। महिला के मुताबिक, उसका पति कहता है कि वह दूसरी शादी करेगा और महिला जो करना चाहे कर ले। इसी बात से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular