Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारएसिड अटैक पीड़िता के लिए एकजुट हुए लोग: युवाओं ने की...

एसिड अटैक पीड़िता के लिए एकजुट हुए लोग: युवाओं ने की अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग, बेगूसराय में निकाला न्याय जुलूस – Begusarai News



बेगूसराय के बखरी में एसिड अटैक हुआ था। पीड़िता पल्लवी को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजी देने की मांग को लेकर आज मक्खाचक के मुस्लिम समाज के युवाओं ने न्याय यात्रा निकाली। जिसमें शामिल युवा जस्टिस फॉर पलल्वी, बिटिया को सुरक्षा दो, अपराधियों को

.

न्याय जुलूस मक्खाचक के अंसारी मोहल्ला से निकलकर पीड़िता के आवास पहुंचा। इसके बाद न्याय यात्रा मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक के पास सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए मो. सद्दाम ने कहा कि सरकार एसिड पीड़िता के इलाज के लिए हर संभव मदद करे। पीड़िता की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।

घृणित मानसिकता के लोगों को समाज में रहने का अधिकारी नहीं

पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के साथ ही दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा दी जाए। ऐसे घृणित मानसिकता के लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए।

यात्रा में मोहम्मद शम्स इमाम, शमीर, शबाब, फरीद, शमीम, चांद, दशतगीर, चुन्ना, मंगल, अरमान, सलमान, गुलाब, इसराफिल, जब्बार, अबुर, जावेद, सलाऊद्दीन, शोयब, मुस्तका और लालो सहित अन्य शामिल थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular