Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeझारखंडएस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा भूली थाना ग्राउंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच...

एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा भूली थाना ग्राउंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजितसर्वधर्म मेलजोल अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

धनबाद, 28 अप्रैल:सर्वधर्म मेलजोल अभियान के तहत एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सोमवार को भूली थाना ग्राउंड में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस जनहितकारी पहल में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच व विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठाया।

शिविर में अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, नेत्र रोग समेत अन्य बीमारियों की जांच की। चिकित्सकों ने लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव भी दिए। आयोजकों का कहना है कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

एस.जे.ए.एस हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि इस तरह के नि:शुल्क शिविरों का आयोजन भविष्य में भी धनबाद व आसपास के क्षेत्रों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें।

स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गरीब और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं, जो नियमित रूप से अस्पताल नहीं जा पाते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular