Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeस्पोर्ट्सऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 कदम दूर बाबर, सईद अनवर को...

ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 कदम दूर बाबर, सईद अनवर को पीछे करने का सुनहरा मौका – India TV Hindi


Image Source : GETTY
सईद अनवर और बाबर आजम

Babar Azam ODI Centuries: पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां वह पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है। अब वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी। टी20 सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को जगह नहीं मिली थी। अब वनडे सीरीज में वह शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर का बल्ला खामोश रहा था और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका ध्यान बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर बाबर दो शतक लगा देते हैं, तो वह पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन जाएंगे। 

सईद अनवर को पीछे करना सुनहरा मौका

पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में बाबर आजम ने अभी तक 128 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 20 शतक लगाए हैं। अब अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर दो शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन जाएंगे और पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। इसके लिए बाबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तानी टीम की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 128 वनडे मैचों में कुल 6106 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वह पाकिस्तानी टीम के लिए 4235 टेस्ट रन और टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन बना चुके हैं। 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल: 

  • पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, नेपियर
  • दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, हैमिल्टन
  • तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, माउंट माउंगानुई

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड: 

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular