Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाऑनलाइन टीचर डायरी के खिलाफ 17 अप्रैल को प्रदर्शन: हरियाणा विद्यालय...

ऑनलाइन टीचर डायरी के खिलाफ 17 अप्रैल को प्रदर्शन: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का ऐलान; पंचकूला डीईओ ऑफिस के सामने उठाएंगे मांग – Panchkula News



हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पंचकूला

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन टीचर डायरी आदेश के खिलाफ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 17 अप्रैल को पंचकूला में डीईओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने इस आदेश को शिक्षकों को छात्रों से दूर रखने की

.

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान यादराम और जिला सचिव विजयपाल ने कहा कि 8 अप्रैल को शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला और तुगलकी फरमान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आदेश शिक्षा के मूल उद्देश्य को ही नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि शिक्षक का बच्चों, अभिभावकों व स्थानीय समुदाय से जुड़ाव ही शिक्षा की नींव है।

संघ के अनुसार ऑनलाइन डायरी जैसी गतिविधियां शिक्षकों का कीमती समय बर्बाद करती हैं और उनका ध्यान पढ़ाई से हटाती हैं। संघ ने मांग की है कि अगर सरकार पारदर्शिता के नाम पर सब कुछ ऑनलाइन करना चाहती है, तो पहले हर स्कूल में कंप्यूटर, प्रशिक्षित ऑपरेटर, डेटा और मजबूत इंटरनेट रेंज सुनिश्चित करे।

जिला प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने कहा कि उल्लास जैसे पिछले अनुभवों में भी शिक्षकों को भारी तकनीकी कार्यों में झोंका गया, लेकिन उसका कोई व्यावहारिक परिणाम नहीं निकला। उन्होंने कहा कि शिक्षा संसाधनों की नहीं, बल्कि गलत नीतियों की शिकार हो रही है।

संघ ने यह भी मांग की कि जेबीटी शिक्षकों से शुरू करते हुए सभी शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले तत्काल प्रभाव से किए जाएं। साथ ही, HKRN के तहत नियुक्त शिक्षकों को हटाने की नीति का भी जोरदार विरोध किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular