Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराजस्थानऑपरेशन सिंदूर- राफेल में लगी खास SCALP मिसाइल से स्ट्राइक: 560...

ऑपरेशन सिंदूर- राफेल में लगी खास SCALP मिसाइल से स्ट्राइक: 560 किमी दूर जमीन के नीचे छिपे ठिकानों को भी उड़ा सकती है


भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। एयरफोर्स ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स के दसॉल्‍ट राफेल जेट्स ने SCALP-EG मिसाइल की मदद से इन टार्गेट्स को निशान

.

SCALP-EG (स्टॉर्म शैडो) एक लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे मूल रूप से फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है, और भारत ने इसे दसॉल्ट राफेल लड़ाकू विमानों के साथ खरीदा है।

ऑपरेशन सिंदूर के लिए SCALP-EG को ही क्यों चुना गया?

1. गुप्त तरीके से प्रवेश यानी स्‍टेल्‍थ: रडार पकड़ नहीं सके

अपने एरोडायनामिक और चपटे आकार की वजह से इसका रडार क्रॉस सेक्शन बहुत छोटा बनता है। इससे दुश्मन के रडार इसे पहचान नहीं पाते। इसका बाहरी खोल भी खास मटीरियल का बना होता है जो रडार तरंगों को अवशोषित करता है। इसका इंफ्रारेड सिग्‍नेचर भी बेहद कम होता है यानी दुश्‍मन इंफ्रारेड की मदद से भी इसे ढूंढ नहीं पाते। इन खासियतों के चलते दुश्‍मन को तब तक पता नहीं चलता जब तक मिसाइल टार्गेट के बहुत करीब न पहुंच जाए।

2. लंबी दूरी से हमला: बिना बॉर्डर क्रॉस किए हमला

इसे लगभग 560 किमी की दूरी से दुश्मन के ठिकानों पर दागा जा सकता है। इसका मतलब यह है कि राफेल विमान को दुश्मन के एयर डिफेंस जोन में जाने की जरूरत नहीं होती। इससे पायलट और विमान दोनों का जोखिम कम होता है।

3. सटीकता: आतंकी ठिकानों पर ही गिरी

लंबी रेंज के बावजूद ये बेहद सटीकता से अपने टार्गेट को निशाना बना सकती है। इसके नेविगेशन सिस्‍टम के 4 हिस्‍से हैं-

  1. INS (इनर्शियल नेविगेशन सिस्‍टम)- ये शुरुआती उड़ान में रास्ता तय करता है।
  2. GPS- उड़ान के दौरान टार्गेट की लोकेशन को अपडेट करता है।
  3. TERPROM (टेरेन प्रोफाइल मैचिंग)- जमीन के नक्शे से मिलान करके ऊंचाई और दिशा को एडजस्ट करता है।
  4. EO (इलेक्‍ट्रो-ऑप्टिकल टर्मिनल गाइडेंस)- आखिरी सेकेंड्स में टार्गेट की तस्वीर से मिलाकर सेंटीमीटर स्तर की सटीकता से टार्गेट को हिट करता है।

ये मिसाइल चलते हुए वाहन, बंकर, और छोटे ठिकानों को भी बेहद सटीकता से उड़ा सकती है।

4. गहराई में हमला करने की क्षमता: जमीन के नीचे भी अड्डे तबाह किए

इसका वॉरहेड दो चरण में टार्गेट को नष्‍ट करता है। ​​​​​​वॉरहेड का पहला हिस्‍सा लक्ष्‍य की बाहरी संरचना पर हमला करता है। इससे कंक्रीट या स्‍टील की दीवार में छेद हो जाता है। दूसरा हिस्सा अंदर मौजूद उपकरणों या सिस्‍टम्‍स को नष्‍ट करता है। इस कारण ये जमीन के अंदर छ‍िपे हुए टार्गेट्स को निशाना बनाने के लिए बेहद कारगर है।

2016 में खरीदे गए राफेल फाइटर जेट से हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया है। सितंबर 2016 में भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपए की डील कर एयरफोर्स के लिए 36 राफेल फाइटर जेट खरीदे थे। हाल ही में 28 अप्रैल को भारत सरकार ने फ्रांस से मरीन राफेल फाइटर जेट खरीदने के लिए 63 हजार करोड़ रुपए की डील साइन की। इसके तहत भारत 22 सिंगल सीटर जेट और 4 डबल सीटर जेट खरीदेगा। ये सभी जेट न्यूक्लियर पावर से लैस होंगे और इन्हें INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर- जंग हुई तो सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान: भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर और दोगुने सैनिक, 88% गोला-बारूद स्वदेशी

भारत ने बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा कि पाकिस्तान इसे अपने चुने हुए समय और स्थान पर जवाब देगा। अब हमले की जगह और दिन हम तय करेंगे।

क्या ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान जंग करेगा; अगर हां, तो पाकिस्तान कितने दिन टिक पाएगा और दोनों देश जंग के लिए कितने तैयार… पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular