टीकमगढ़ के ढोंगा रोड के मठोले साहू ट्रेडिंग कंपनी की ऑयल मिल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह 9:30 बजे लगी आग को काबू करने में शाम 6 बजे तक का समय लगा।
.
आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर विवेक श्रोतिय और एसपी मनोहर मंडलोई मौके पर पहुंचे। जिले की 6 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। इनसे काबू न पाने पर बीना रिफाइनरी की दमकल टीम को भी बुलाना पड़ा।
जेसीबी से तोड़ा टिन शेड और दीवार
आग तक पहुंचने के लिए दो जेसीबी मशीनों से ऑयल मिल के बगल के टीन शेड और दीवार को तोड़ना पड़ा।
ऑयल मिल के मालिक रवि साहू ने बताया कि सुबह 7 बजे मिल पर आए थे। तब सब कुछ ठीक था। करीब 9:30 बजे आसपास के लोगों से आग लगने की जानकारी मिली।
बड़ी मात्रा में खाद्य तेल सड़क पर बह गया। सैकड़ों तेल से भरे ड्रम, टीन और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी तक इसकी जांच नहीं की गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। व्यापारी के अनुसार इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।