Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर, इन...

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर, इन खिलाड़ियों ने मारी टॉप-5 में एंट्री


Image Source : PTI
RR & PBKS

IPL 2025 Orange & Purple Cap: आईपीएल में 04 मई को डबल हेडर का दिन था। दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने 37 रनों से लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। इन दोनों मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप और पर पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव हुआ है। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ 34 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में एंट्री मारी है। वहीं प्रभसिमरन सिंह जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ 91 रन बनाए। वो अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल ने मारी टॉप-5 में एंट्री

ऑरेंज कैप की बात करें तो वह फिलहाल विराट कोहली के पास है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। विराट ने इस सीजन अब तक 505 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन का नाम है। वह विराट से बस 1 रन पीछे हैं। सुदर्शन ने अब तक 504 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसर नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल 12 मैचों में 473 रन बनाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर गुजरात के जोस बटलर हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 470 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा बदलाव

अगर गेंदबाजों की पर्पल कैप लिस्ट की बात करें तो वहां भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह अब 16 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती 15 विकेटों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। बेंगलुरु के जोश हेजलवुड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह 11 मैचों में 16 विकेट लेकर तीसरे नंबर पहुंच गए हैं। चौथे नंबर पर चेन्नई के नूर अहमद हैं। उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट का नाम है। बोल्ट ने भी 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें

रियान पराग ने IPL में रचा इतिहास, लगातार 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के; ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इस तरह से जीता हुआ मैच एक रन से हारी राजस्थान की टीम, जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का रोमांच

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular