शेखपुरा में रविवार रात बारात के दौरान ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति के वक्त तस्वीरें खींचने पर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। दूल्हे के जीजा और उसके समर्थकों ने स्कॉर्पियो चालक सोनू कुमार, रोहित कुमार और दुलारच
.
15 लोगों ने मिलकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, बारात मेहूस थाना क्षेत्र के माफो रामगढ़ गांव से तेजाबीघा गांव आई थी। जैसे ही ऑर्केस्ट्रा शुरू हुआ, कुछ युवक मंच की तस्वीरें और वीडियो लेने लगे। उसी दौरान स्कॉर्पियो चालक सोनू कुमार किसी को बुलाने बाहर निकला, तभी दूल्हे के जीजा और करीब 15 समर्थकों ने उसे घेर लिया और हमला बोल दिया।
हमलावरों ने मोबाइल और वाहन की चाबी भी छीन ली और स्कॉर्पियो को लाठी-डंडों से बुरी तरह तोड़ डाला।
बारात में मची अफरातफरी, कई लोग भागे
घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। कई बाराती डर के मारे रातोंरात गांव छोड़कर भाग निकले। सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई है।
FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
थाना अध्यक्ष ने कहा है कि घटना गंभीर है, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।