Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeस्पोर्ट्सऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय...

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय का सफर समाप्त – India TV Hindi


Image Source : AP
लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी करते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि एचएस प्रणय और मिश्रित युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे के सू ली यैंग को 13-21, 21-17, 21-15 से हराया। दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य अब दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य ने क्रिस्टी को मात दी थी, जिससे इस मुकाबले में कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

लक्ष्य के मैच में, पहला गेम गंवाने के बाद उन्होंने दूसरे गेम में 17-17 पर स्कोर बराबर किया और यैंग की गलतियों का फायदा उठाकर चार लगातार अंक जीतते हुए मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा। तीसरे गेम में लक्ष्य ने ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाई। यैंग ने 15-15 पर स्कोर बराबर किया, लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने लगातार 6 अंक जुटाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

एचएस प्रणय बाहर

हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 और एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ सीधे गेम में 19-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणय ने पहले गेम में 6-1 की बढ़त बनाई और 15-12 से आगे थे, लेकिन पोपोव के दबाव में लय खो बैठे। दूसरे गेम में भी प्रणय ने 13-13 पर स्कोर बराबर किया, लेकिन अंततः पोपोव ने संयम दिखाते हुए जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ मिश्रित युगल में भारत की सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी को चीन के गुओ शिन वा और चेन फेंग हुइ की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 6-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला

मेजबान न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, T20I सीरीज से बाहर हुईं 3 स्टार खिलाड़ी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular