ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज का आयोजन किया जा रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 3-0 से सीरीज हरा दी है। तीसरे वनडे मैच को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 86 रनों से जीता है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज जीतने के और भी करीब आ गई है।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन बेलेरिव ओवल में किया गया। जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्टार प्लेयर एश गार्डनर ने 102 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ताहलिया मैकग्राथ और बेथ मूनी ने अर्धशतक जड़ा है। ताहलिया मैकग्राथ ने 55 रन और बेथ मूनी 50 रनों की पारी खेली।
रनचेज में फेल हुई इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की महिला टीम इस मुकाबले में 309 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर सकी। उनकी टीम 42.2 ओवर में 308 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड की यह मैच हार गई। मैच की दूसरी पारी में अलाना किंग ने ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 8.2 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा मेगन स्कट ने भी तीन वकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
Ashes रिटेन करने के करीब ऑस्ट्रेलिया
महिला एशेज का खिताब जीतने के लिए टीम को तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलने होते हैं। जहां प्रति वनडे और टी20 मैच जीतने पर 2-2 अंक दिए जाते हैं। वहीं टेस्ट मैच जीतने पर चार अंक मिलते हैं। ऐसे में कुल अंक 16 हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 6 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टी20 सीरीज में एक भी मैच जीत जाती है तो उनके 8 अंक हो जाएंगे। इसके बाद वह एक भी मैच हारे उन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह महिला एशेज का खिताब रिटेन कर लेंगे।
यह भी पढ़ें
डी गुकेश, मनु भाकर, हरमनप्रीत समेत कई स्टार खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हो गया चोटिल
Latest Cricket News