बोलेरो असंतुलित होकर पलट गई और सड़क से नीचे पानी भरे तालाब में गिर गई।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ओडिशा से शादी समारोह से लौट रही बोलेरो के मझगांव थाना क्षेत्र में पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
.
मृतकों में चतरीसाई के रमेश पिगुंवा (62), गांगी पिगुंवा (72) और सरगरिया के चरण हेम्ब्रम (45) शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।
गाड़ी खराब होने पर बोलेरो बुक कर आ रहे थे तीनों
गांगी पिगुंवा की बेटी की शादी ओडिशा के क्योंझर थाना झोंपरा में हुई थी। शादी से वापस लौटते समय तीनों जिस गाड़ी में सवार थे, वो खराब हो गई। इसके बाद उन्होंने ओडिशा में एक बोलेरो बुक की और उसी से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच बोलेरो मझगांव थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।
सड़क से नीचे पानी भरे तालाब में गिर गई कार
इधर, थाना प्रभारी धीरज कुमार यादव के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ। मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय में तीखे मोड़ पर बोलेरो असंतुलित होकर पलट गई और सड़क से नीचे पानी भरे तालाब में गिर गई।