गाजियाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोदीनगर के सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और करीब 15 मिनट तक मंदिर परिसर में समय बिताया।


मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा मोदीनगर के रहने वाले हैं। इस कारण वह पहले भी कई बार मोदीनगर आ चुकी हैं। इस समय मंदिर परिसर में मेले का आयोजन चल रहा है। चौथे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिर में उमड़ रही है। हालांकि, पार्किंग स्थल दूर होने के कारण बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।