Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाओलिंपियन पहलवान रितिका हुड्डा रोहतक पहुंची: नोटो की माला पहनाकर स्वागत...

ओलिंपियन पहलवान रितिका हुड्डा रोहतक पहुंची: नोटो की माला पहनाकर स्वागत हुआ; 76KG भारवर्ग की पहली भारतीय ओलिंपियन है – meham News



आज ओलिंपियन पहलवान रितिका हुड्डा रोहतक पहुंची।

देश की पहली हैवी वेट वर्ग 76 किलोग्राम की ओलिंपियन पहलवान रितिका हुड्डा का रोहतक पहुंचने पर गांव में सम्मान समारोह किया गया। ग्रामीणों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटा, तुम निराश ना हो। तुमने अच्छा खेला। तुम्हारी कोई कमी नहीं थी। अंकों में कुछ हु

.

रितिका ने कहा कि यह मेरी पहली ओलंपिक थी। मैंने अच्छा खेला, लेकिन बदकिस्मती से दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे हार का सामना करना पड़ा। रीतीका हुड्डा ने युवा बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेरा पेरिस ओलिंपिक का पहला मुकाबला यादगार रहा, जिसमें उन्हें जीत मिली।

हालांकि दूसरे मुकाबले में एक-एक की बराबरी पर रहने के बावजूद तकनीकी कारणों से विरोधी पहलवान को जीत मिली, जिससे रितिका हुड्डा ओलिंपिक से बाहर हो गईं। इस मौके पर राजेश ब्लॉक समिति मेंबर, बलजीत उर्फ बला, विकास, राजू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular