घटनास्थल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस।
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में
.
पिहोवा के अरुणाय गांव के पंजाब सिंह के मुताबिक, उसका भाई साहब सिंह खेती-बाड़ी का काम करता था। शाम को उसका भाई साहब सिंह बाइक पर दवा लेने गांव से पिहोवा आया था। दवा लेने के बाद लौटते हुए उसका भाई हिसार-चंडीगढ़ हाईवे (NH-152) गऊचराद रोड पर थोड़ी दूर पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसके भाई की बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई स्कॉपियो।
पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो
पंजाब सिंह के मुताबिक, जोरदार टक्कर के बाद उसका भाई बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे दीवार को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। भीड़ को इकट्ठा होते देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में उसके भाई को निजी अस्पताल पिहोवा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कल होगा पोस्टमॉर्टम
सिटी थाना पिहोवा इंचार्ज जानपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है। कल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।