औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले नवनिर्मित नौ मंजिला ओपीडी भवन का जायजा लिया। भवन में सफाई व्यवस्था खराब मिली।
.
महिला ओपीडी में डेढ़ घंटे से महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिलीं। इलाज के लिए कतार में खड़ी महिलाओं ने डीएम से इस बारे में शिकायत की। सेंट्रल पैथोलॉजी के ब्लड कलेक्शन सेंटर में डीएम ने लैब टेक्नीशियन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का निर्देश
डीएम ने आईसीयू, एनआरसी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड और प्रसव वार्ड का भी निरीक्षण किया। सभी जगह स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। अस्पताल की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने सिविल सर्जन और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को फटकार लगाई।
डीएम ने कहा कि जल्द ही सभी खामियों को दूर किया जाएगा। नए भवन में लिफ्ट सेवा भी शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण में मिली कमियों के सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।