औरंगाबाद जिले के रफीगंज के धराहरा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान धरहरा गांव निवासी चौठी यादव के 40 वर्षीय बेटे कपिल यादव के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह 9 से 10:00 के बीच गांव के पूर्व दिशा की ओर क
.
इसी बीच ग्रामीणों ने मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसआई रविकांत सिंह यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में लग गए। मृतक के भाई सूर्य मोहन कुमार ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर तार था।
परिजनों में मातम का माहौल।
मुआवजे की मांग
पूर्व मुखिया संदीप सिंह समदर्शी, राजीव रंजन शर्मा सहित अगल-बगल गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भाई सूर्य मोहन कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी, निधि कुमारी, ज्योति कुमारी और पुत्र शिवम कुमार 5 बच्चे हैं। जिनका लालन-पालन मां के भरोसे हो गया। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
रफीगंज विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप सिंह समदर्शी ने संबंधित पदाधिकारियों से सहायता के लिए मांग की है। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।