Tuesday, April 8, 2025
Tuesday, April 8, 2025
Homeबिहारऔरंगाबाद में कार जलकर हुई खाक: मोबाइल निकालने गए मालिक का...

औरंगाबाद में कार जलकर हुई खाक: मोबाइल निकालने गए मालिक का हाथ झुलसा, वाहन किराए पर चलाकर परिवार का करते थे भरण-पोषण – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद के ओबरा थानाक्षेत्र के बभनडीहा गांव में एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। घटना मस्जिद के बाहर की है, जहां कार के मालिक मो. कासिम अंसारी ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी।

.

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोटर पंप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को मौके पर भेजा। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

कार में आग लगने के बाद मालिक मो. कासिम अंसारी अपना मोबाइल निकालने पहुंचे। इस दौरान उनका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया। उन्हें ओबरा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार से निकलती आग की लपटें।

कार लगाकर घर गए थे

कासिम ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार की शाम कार मस्जिद के बाहर खड़ी करके घर गए थे। लगभग 8:30 बजे रात्रि में कार में आग लगने की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग की तेज लपटों के कारण कोई भी कार के पास नहीं जा पा रहा था।

कासिम के लिए यह कार रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया थी। वह इसे किराए पर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोग असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जता रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular