Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeबिहारऔरंगाबाद में दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: एक युवक...

औरंगाबाद में दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: एक युवक की मां से हुई थी बहस, दूसरे का कारण जानने में जुटी पुलिस – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद जिले के दो अलग-अलग जगह पर फांसी लगाकर दो युवकों ने आत्महत्या कर लिया। पहली घटना फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव की है। जहां चंद्रभुषण सिंह की 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने घर में लगे पंख में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

.

फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई गई। मृतक युवक के पिता ने थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि मेरा बेटा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन में लगी हुई है।

बताया गया है कि मृतक सोनू कुमार के मां की बचपन में ही मौत हो गई थी जिसके बाद उसके पिता दूसरी शादी कर ली फिलहाल मृतक जनरल नौकरी की तैयारी में लगा हुआ था मृतक के पिता बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत हैं।

घटना के बाद मृतक सोनू के घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

मां से बहस के बाद लगाई फांसी

दूसरी घटना देव थाना क्षेत्र के बेढ़ना पंचायत के बरहेता गांव की है। फेकू ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र नितिल ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को पास के ही तालाब में मृतक मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। शाम को वापस लौट के बाद इसकी मां के साथ कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसके बाद वह फांसी लगा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार, देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गए। देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनोंकी तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है FSL टीम को बुलाया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular