औरंगाबाद में वज्रपात से शख्स की मौत हो गई। मृतक नाथुन राम का बेटा सुबोध राम (38) है। सुबोध खेती का काम करते थे। बुधवार को वे अपने घर में ही थे। अचानक बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। इसी बीच सुबोध शौच के लिए घर से बाहर निकले। तेज गर्जन के साथ आकाशीय ब
.
परिजन रफीगंज सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रफीगंज थाना की पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है।
अस्पताल पहुंचे परिजन।
2 बेटे और एक बेटी के सिर से उठा पिता का साया
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जिस समय सुबोध घर से बाहर निकले उससे कुछ ही दूरी पर उसके परिवार के लोग खड़े थे। उनके आंखों के सामने ही बिजली कड़की। अगले ही पल सुबोध अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गए। आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक के 2 बेटे और एक बेटी है।
किसी तरह मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उसके निधन के बाद उसका परिवार बेसहारा हो चुका है।
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुरोध मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। बताया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ सदस्य था।
सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि दी जाएगी
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंपा जाएगा। सीओ रामकुमार रमन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के आश्रित को मुआवजा की राशि दिलाई जाएगी।