घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोग।
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना फार्म समीप स्थित एफसीआई गोदाम के पास एनएच-19 पर हुई। मृतकों की पहचान औरंगाबाद शहर के नागा बिगहा मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय सीट
.
दुर्घटना में घायल विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक घर से एक ही बाइक पर सवार होकर होली खेलने के लिए बाजार गए थे। बाजार में होली खेलने के बाद वे सिलवाने के लिए दिए गए कपड़े को लेने फार्म गए थे।
कपड़ा लेकर लौटते समय उनकी बाइक बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक के धक्के से बाइक पलट गई और विकास सड़क पर गिर पड़ा, जबकि सीटू और सुमित ट्रक के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पिता ने कहा- इंटर के रिजल्ट का कर रहा था इन्तजार
मृतक सीटू के पिता रमन यादव और सुमित के पिता अजय यादव का कहना है कि उनके बेटे इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। वे दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे।
सीटू के पिता दूध का कारोबार करते हैं, जबकि सुमित के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा
घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, और मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।