Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeबिहारऔरंगाबाद में 4 केजी के तीन प्रेशर आईडी बरामद: नक्सल विरोधी...

औरंगाबाद में 4 केजी के तीन प्रेशर आईडी बरामद: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कार्रवाई, एक कर्बाइन और मैगजीन भी किया जब्त – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 ने गुरुवार को 3 प्रेशर आईडी और कार्बाइन और मैगजीन बरामद की है। कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के दौरान की गई।

.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू अमित कुमार ने कहा कि औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल के निर्देशन पर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के समादेष्टा धीरेंद्र पाठक और दिवेश मिश्रा के नेतृत्व मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के नजदीक सहैया पहाड़ और करीवा डोभा के पास से एक कार्बाइन और मैगजीन बरामद किया गया है।

वहीं दूसरी ओर चक्रबंधा के समीप बासडिह के समीप से 4-4 केजी के तीन प्रेशर आईडी बरामद किए गए। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

बरामद कार्बाइन और मैगजीन।

इससे पहले भी बम मिले थे

संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। मालूम हो कि इस माह तीसरी बार पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इससे पहले भी 3 प्रेशर आईडी और भारी मात्रा में कारतूस इन क्षेत्रों से बरामद हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular