Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऔरैया में अवैध कब्जों पर कार्रवाई: डीएम-एसपी ने जमीन की नपाई...

औरैया में अवैध कब्जों पर कार्रवाई: डीएम-एसपी ने जमीन की नपाई कराई, सरकारी जमीन से हटेंगे कब्जे – Auraiya News


हिमांशु गुप्ता, औरैया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएम और एसपी ने आबादी की जमीन की नपाई कराई।

औरैया के डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मिशन समाधान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने तहसील अजीतमल के कस्बा बाबरपुर में पहुंचकर आबादी की भूमि की नपाई कराई।

अधिकारियों ने सरकारी भूमि, चकरोड, नाली, कूल, तालाब और आवासीय पट्टों पर अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही आपसी विवादों के समाधान के लिए राजस्व और पुलिस की टीमों को निर्देशित किया।

डीएम और एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कब्जा मुक्ति और विवादों का निस्तारण निष्पक्षता से करें। सभी कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी करने को कहा गया है। यदि निस्तारण के बाद कोई विवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम और एसपी ने आबादी की जमीन की नपाई कराई।

डीएम और एसपी ने आबादी की जमीन की नपाई कराई।

जमीन से हटाए जाएं अवैध कब्जे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और लेखपाल को निर्देश दिया गया है कि मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली, कृषि भूमि और ग्राम पंचायत की जमीन से अवैध कब्जे हटाएं। इस दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, लेखपाल और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular