औरैया5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज शहर के शहीद पार्क में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों और आम नागरिकों ने घटना के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने पहले घटना के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने आतंकियों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में अनिल कुमार विश्नोई, अजीत मिश्रा, आनंद विश्नोई, राकेश तिवारी, बिहारी शुक्ला, ओम प्रकाश गहोई, नरेश पुरवार, मुकेश वर्मा और योगेश जादौन सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की मांग की।