मंडी में दिशा कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सांसद कंगना रनोट
सांसद कंगना रनोट मंडी के डीआरडीए हॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समितियां (दिशा) मीटिंग की अध्यक्षता कर रही है। इसमें सांसद केंद्र की योजनाओं की समीक्षा और अधिकारियों से इन योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के निर्देश दे रही है।
.
मीटिंग शुरू होने से पहले अपने संबोधन में कंगना ने कहा, केंद्र की सभी स्कीमों को आम जनता तक पहुंचाएं जाया। उन्होंने कहा, केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मंडी में दिशा कमेटी की मीटिंग से पहले सांसद कंगना का स्वागत करते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन
उन्होंने कहा, यह बैठक आप सब अधिकारियों के लिए सामान्य है, लेकिन उनके लिए असामान्य व असाधारण है। आप सभी के लिए यह नियमित प्रक्रिया हो सकती है,लेकिन उनके लिए यह एक नई दुनिया है। वह राजनीति में आई हैं तो आम जनता की सेवा और भलाई के लिए आई हैं। ऐसे में इन योजनाओं को धरातल पर उतारना आप सभी की जिम्मेदारी है और इसे सही तरीके से पूरा करें।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र से मदवार प्रायोजित योजनाओं को लेकर विस्तार से पूरी जानकारी ली। यह बैठक दोपहर 3 बजे तक चलने वाली है।
विक्रमादित्य ने साधा था निशाना
बता दें कि दो सप्ताह पहले ही PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर निशाना साधा था कि उन्हें सांसद बने 11 महीने हो गए है। मगर अब तक दिशा कमेटी की मीटिंग तो दूर उन्हें हिमाचल आने का भी टाइम नहीं लगा। विक्रमादित्य के कंगना पर वार के दो दिन बाद कंगना मंडी दौरे पर पहुंची और आज दिशा कमेटी की मीटिंग ले रही है।
यहां देखे दिशा कमेटी की मीटिंग के दौरान कंगना के PHOTOS…

दिशा कमेटी की मीटिंग के दौरान सांसद कंगना रनोट

दिशा कमेटी की मीटिंग के लिए डीआरडीए दफ्तर जाते हुए कंगना रनोट

दिशा कमेटी की मीटिंग के दौरान सांसद कंगना रनोट

दिशा कमेटी की मीटिंग के लिए डीआरडीए दफ्तर में जाते हुए सांसद कंगना रनोट

दिशा कमेटी की मीटिंग के दौरान लोगों से बात करते हुए सांसद कंगना

दिशा कमेटी की मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद कंगना