मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा 7 क्विंटल गांजा बरामद किया है। मधुबन के बिजधरी इलाके में कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार हो गए। उत्पाद निरीक्षक सिवेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया नंबर के कंटेनर से गांजा की बड़
.
टीम ने कंटेनर का पीछा किया। तस्कर को भनक लग गई और उसने रास्ता बदल दिया। टीम को सूचना मिली कि कंटेनर बिजधरी थाना क्षेत्र में देखा गया है। वहां एक संदिग्ध कंटेनर खड़ा मिला। नंबर मिलान करने पर वही गाड़ी निकली।
6.75 किलो गांजा जब्त
कंटेनर की प्रारंभिक जांच में कुछ नहीं मिला। फिर एक तहखाना मिला। उसमें 6 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा छिपा हुआ था। उत्पाद विभाग ने कंटेनर को जब्त कर थाने ले आया। अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विभाग का मानना है कि यह खेप किसी बड़े गिरोह से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।