चित्रकूट के मऊ तहसील के ग्राम घुरेटा पुरवा के अखरन पुरवा गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण एक मरीज को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
.
गांव के लोगों के अनुसार, घुरेटन पुरवा से अखरन पुरवा को जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर की कच्ची सड़क है। जो बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इस स्थिति में, गांव तक एंबुलेंस का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। पिछले दिन एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मजबूरन, ग्रामीणों ने मरीज को चारपाई पर लेटा कर अस्पताल पहुंचाया।
प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं
इस मामले को लेकर जब जिला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस घटना ने गांव के लोगों की कठिनाइयों को उजागर कर दिया है। प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं। जिनमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है।