Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeराज्य-शहरकंपनी की आड़ में फर्जीवाड़ा: ठगी के कैंप... सिम बेचने के...

कंपनी की आड़ में फर्जीवाड़ा: ठगी के कैंप… सिम बेचने के बहाने 450 लोगों के नाम की सिम विदेश भेजी – Indore News



शहर की महिला कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाली गैंग के तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने मोबाइल कंपनी में काम के दौरान सिवनी जिले में सिम बेचने के कैंप लगाकर 450 ग्रामीणों के दस्तावेजों पर सिम एक्टिव करा लाओस के

.

आरोपी गौरव जुलाई 2024 में एयरटेल में पीओएस एजेंट था। इसी ने लोगों के नाम सिम ठग को बेची। एक लाख में बेची सिम आरोपी गौरव ने योगेश के साथ कुरई व आसपास कैंप लगाकर ग्रामीणों से दस्तावेज इकट्ठे किए। उनके आधार पर ठगी के लिए दूसरी सिम एक्टिव करा ली। गौरव ने ठग को 450 सिम देकर 1 लाख ऑनलाइन खाते में लिए थे।

दूसरा आरोपी मोबाइल कंपनी का प्रमोटर निकला

योगेश पटले के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चला है कि वह पहले आईडिया कंपनी में काम करता था। जुलाई 2024 में योगेश ने ठग गैंग को वाट्स एप के लिए शुरू में 20 नंबर उपलब्ध कराए। बाद में वाट्स एप अकाउंट ब्लॉक होने लगे तो गैंग को 500 रुपए में 450 सिम कार्ड एक्टिव कराकर ठग गैंग को उपलब्ध करा दिए।

450 सिम बहन के माध्यम से पहुंचाई लाओस

आरोपी योगेश और गौरव से ली गई मोबाइल सिम सुजल ने लाओस में बैठे ठग गैंग के एजेंट कैलिस हंस को पहुंचाई थी। कैलिस से सुजल का संपर्क उसकी बहन के माध्यम से हुआ। बहन की दोस्ती कैलिस से सोशल मीडिया पर हुई बाद में दोनों ने शादी कर ली। आरोपियों से और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular