Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंडकई जगह जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज से बर्बाद हो रहा पीने का...

कई जगह जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज से बर्बाद हो रहा पीने का पानी, मेंटनेंस कर रही एजेंसी पर एक्शन क्यों नहीं होता – Ranchi News


.

जुमार नदी

एक सवाल }क्योंकि; शहर हमारा तो लापरवाही पर टोकेंगे ही

रांची | राजधानी में रोजाना जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। पाइप में लीकेज होने से रोजाना पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। पूरे शहर में करीब 20 स्थानों पर छोटे-छोटे लीकेज हैं। रातू रोड में दुर्गा मंदिर के पीछे से एलपीएन शाहदेव चौक जाने वाले रास्ते में दूरदर्शन के पास काफी दिनों से लीकेज है। गाड़ीखाना चौक के पास बांई ओर लीकेज की वजह से जलापूर्ति के समय पानी बर्बाद हो रहा है। अपर बाजार में कार्ट सराय रोड में रविवार को जमीन के नीचे से अचानक पानी का बुलबुला निकलने लगा। देखते ही देखते काफी पानी रोड पर बहने लगा। इधर, जुमार नदी के ऊपर से गुजरे जलापूर्ति पाइप में लीकेज आने से काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि पेयजल स्वच्छता विभाग मेंटनेंस के लिए चयनित एजेंसी पर क्यों कार्रवाई नहीं करता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular