भीषण ठंड में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से धूप न निकलने की वजह से लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। शीतलहर और गलन के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों के लिए अलाव सर्दी से राहत का एकमात्र सहारा बना हुआ है। बर्फीली हवाएं ठिठुरन का कारण बन रही हैं।
.
अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण फसलों पर भी असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसान दवाओं का छिड़काव कर अपनी फसलों को बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं।
वहीं, मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हल्के बादल आसमान में छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। गाजीपुर में पछुआ हवाओं के बहने से गलन और कड़ाके की ठंड में इजाफा महसूस किया किया जा रहा है।
ठंड के कारण लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।
जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे लोग पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। बर्फीली हवाएं लोगों को कांपने पर मजबूर कर दे रही हैं। गलन और शीतलहर के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। जरूरी कार्य से यदि घर से बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो लोगों ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए ठंड से बचाव के उपाय अपनाते नजर आ रहे हैं। वही धूप न निकलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

फसल बचाने को लोग दवा का छिड़काव कर रहे हैं।