Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराशिफलकई बड़े संकेत देता है रात में सफेद उल्लू का दिखना! एक्सपर्ट...

कई बड़े संकेत देता है रात में सफेद उल्लू का दिखना! एक्सपर्ट से जानें कब दिखाई देना माना जाता है और कब होता है अशुभ?


Raat Me Safed Ullu Dikhna : हमारे आसपास जो कुछ भी होता है, वो सिर्फ संयोग नहीं होता. खासकर जब बात हो किसी पक्षी या जानवर की अचानक उपस्थिति की, तो उसे नजरअंदाज करना ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार सही नहीं माना जाता. ऐसा ही एक रहस्यमयी और ध्यान खींचने वाला पक्षी है – सफेद उल्लू. अक्सर लोग इसे देखना एक दुर्लभ घटना मानते हैं, क्योंकि यह सामान्य रूप से दिखाई नहीं देता. लेकिन जब यह रात के समय अचानक दिखाई दे जाए, तो इसके पीछे कई संकेत छिपे हो सकते हैं. कई मान्यताओं के अनुसार, यह पक्षी सिर्फ प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि भविष्य से जुड़ी कुछ बातों का संकेत देने आता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

-लक्ष्मी का वाहन और सौभाग्य का प्रतीक
सफेद उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना गया है. इस कारण इसे देखकर कई लोग मानते हैं कि जल्द ही जीवन में समृद्धि और धन का आगमन होने वाला है. अगर आप किसी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और तभी यह उल्लू दिख जाए, तो इसे सकारात्मक संकेत माना जाता है.

यह भी पढ़ें – क्या सच में अविवाहित लड़कियां हनुमान जी की पूजा करें, तो देर से होता है विवाह? जानें क्या कहते हैं पंडित जी?

-रात के समय शांत बैठे हुए सफेद उल्लू को देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है. यह लाभ नौकरी, व्यापार या किसी निवेश से जुड़ा हो सकता है. यदि आप लंबे समय से किसी प्रमोशन, वेतनवृद्धि या मुनाफे का इंतजार कर रहे हैं, तो सफेद उल्लू के दर्शन इसे पूरा होने का संकेत दे सकते हैं.

-अचानक लाभ या छुपे हुए धन का इशारा
इस पक्षी को लेकर एक और मान्यता है – यह गुप्त धन का सूचक होता है. इसका मतलब है कि किसी ऐसे लाभ की संभावना है, जिसकी आपने अभी तक कल्पना नहीं की थी. जैसे – पैतृक संपत्ति का मिलना, अटका हुआ पैसा वापस आना या कोई पुराना झगड़ा आपके पक्ष में सुलझ जाना.

-कई बार लोग इसे इस रूप में भी देखते हैं कि यदि आप जीवन में बहुत प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो यह पक्षी यह बताता है कि अब वक्त आपके साथ है.

-नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा का संकेत
कुछ मान्यताएं बताती हैं कि सफेद उल्लू का अचानक दिखाई देना आपको किसी बुरी नजर या नकारात्मक ताकतों से बचाने आया है. हो सकता है आपके आस पास कोई ऐसी शक्ति सक्रिय हो, जो आपकी तरक्की में रुकावट डाल रही हो. ऐसे में यह पक्षी आपको सचेत करने आता है. यह एक तरह से चेतावनी है कि आप सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों व माहौल को गौर से देखें.

यह भी पढ़ें – पहली नजर में ही दिल दे बैठते हैं ये 4 राशि के जातक, इधर उधर की बातों में नहीं करते वक्त बर्बाद, कौन हैं वे राशियां?

-कब हो सकता है अशुभ संकेत?
जहां इसे आमतौर पर शुभ माना जाता है, वहीं कुछ स्थितियों में यह संकेत अच्छे नहीं माने जाते-
अगर उल्लू जोर जोर से और बार बार आवाज निकालता है, तो इसे परेशानियों की आहट समझा जाता है.
अरग यह दक्षिण दिशा की ओर उड़ जाए, तो इसे शनि और राहु जैसे ग्रहों का असर माना जाता है.
अगर उल्लू आपके घर की छत पर आकर देर तक बैठा रहे, तो यह किसी नकारात्मक ताकत की उपस्थिति का संकेत हो सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular