अंतिम संस्कार में कंधा देने कच्छ भर से हजारों लोग पहुंचे।
गुजरात में भुज जिले के अंजार तालुका में धमडका से भवानीपुर रोड स्थित खराडी तालाब में शनिवार की दोपहर भैंस निकालने पहुंचे धमडका के हिंगोरजवांढ के 5 बच्चे डूब गए थे। रविवार को पांचों बच्चों का एकसाथ जनाजा निकला, जिसमें न केवल अंजार तालुका बल्कि कच्छ भर
.
इसी तालाब में भैंस निकालने के दौरान बच्चे डूब गए थे।
भैंस को तालाब से निकालते समय डूब गए थे शनिवार की दोपहर हिंगोरजा वांढ के एक ही परिवार के 5 बच्चे अपनी भैंस को तालाब से निकालते समय गहरे पानी में डूब गए। वहां से गुजरने वाले व्यक्ति ने जानकारी दी तो गांव वाले और पुलिस सहित दमकल टीम स्थल पर पहुंची। प्रांत अधिकारी एसजे चौधरी के मार्गदर्शन में स्थानीय तैराकियों के साथ दमकल की टीम और दुधई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक-एक कर पांचों बच्चों के शव निकाले गए।

पांचों बच्चे एक ही परिवार के हैं।
मृतक बच्चों के नाम
– इस्माइल सालेमामद हिंगोरजा (8 वर्ष)
– उम्मर अबदरेमान हिंगोरजा (11 वर्ष)
– मुश्ताक जुसब हिंगोरजा (14 वर्ष)
– अल्फाक अरमिया हिंगोरजा (9 वर्ष)
– ताहिर अबदरेमान (11 वर्ष)