Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशकछुओं के साथ सेल्फी लेने पर डिप्टी रेंजर पहुंचे घर: सतना...

कछुओं के साथ सेल्फी लेने पर डिप्टी रेंजर पहुंचे घर: सतना में दुकानदार को वन विभाग ने जांच होने तक जिला न छोड़ने का दिया आदेश – Maihar News



कछुओं के साथ सेल्फी वायरल होने से फंसा दुकानदार

सतना में एक किराना दुकानदार की ओर से कछुओं के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है। यह मामला सिंहपुर वन परिक्षेत्र के कोठी चौराहा स्थित एक किराना दुकान के मालिक रोहित गुप्ता से जुड़ा है

.

बुधवार शाम करीब 7 बजे बीटगार्ड प्रदीप पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित गुप्ता ने कछुओं के साथ ली गई अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस सूचना पर एसडीओ (डिप्टी फॉरेस्ट ऑफिसर) डॉ. लाल सुधाकर सिंह के निर्देश पर सिंहपुर डिप्टी रेंजर वीरेन्द्र पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

रोहित को जिला न छोड़ने का आदेश

जांच के दौरान रोहित गुप्ता ने अपना बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी सोशल मीडिया आईडी 11 जनवरी से हैक हो गई है और किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम से यह पोस्ट की है। वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचनामा कार्रवाई की और आरोपी को आदेश दिया कि जांच पूरी होने तक वह जिला न छोड़े।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एसडीओ ने कहा कि पोस्ट के वास्तविक स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की सहायता ली जाएगी। वन विभाग ने इस घटना को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीरता से लिया है और आगे की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular