आरोपी मोहम्मद इकबाल कुरैशी और मोहम्मद इफ्तखार कुरैशी सगे भाई हैं।
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो सगे भाइयों को 7 ग्राम ब्राउन शुगर और मापतौल की मशीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद इकबाल कुरैशी और मोहम्मद इफ्तखार कुरैशी, दोनों मोहम्मद जल
.
कटकमदाग थाना कांड संख्या 07/25 के तहत की गई इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जब्त सामग्री से स्पष्ट है कि आरोपी न केवल नशा करते थे बल्कि इसका कारोबार भी करते थे।
कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण नशा है। उन्होंने कहा कि अधिकतर पकड़े गए अपराधी नशे के आदी पाए गए हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना और युवाओं को नशे की लत से बचाना है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि जब तक क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल नहीं होती, कार्रवाई जारी रहेगी। नशे के कारोबार में लिप्त सभी आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषी पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।