टीकमगढ़ के कटरा बाजार में रविवार को दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। आश्चर्यजनक बात यह है कि सड़क पर हो रही इस मारपीट को राहगीर और आसपास के दुकानदारों ने छुड़ाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि कुछ लोग तो वीडियो बनाते रहे।
.
कटरा बाजार निवासी मनीराम सोनी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद बीच सड़क पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने बीच-बचाव कराने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने बताया कि घटना में मिठाई दुकान के संचालक भूटानी अग्रवाल सड़क पर गिर गए। मारपीट करने वाला दूसरा युवक मौके से भाग निकला। राह चलते लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले में अब तक किसी ने भी कोतवाली थाने में शिकायत नहीं की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना का पता लगाया जा रहा है।
कटरा बाजार में मारपीट करते दो दुकानदार।