कतरास (धनबाद), 11 मई 2025:पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटु कुमार सिंह ने रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने श्री सिंह से हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस तथा शताब्दी एक्सप्रेस का कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। इसके साथ ही यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन परिसर में एक भी शौचालय नहीं है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्री पिंटु कुमार सिंह ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि वे इन सभी समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कतरासगढ़ एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मिलनी ही चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यक रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे प्रशासन से समन्वय कर पहल की जाएगी।यह निरीक्षण स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और रेलवे के प्रति जवाबदेही को लेकर एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
