Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeविदेशकनाडा ने पहली बार कहा-भारत खतरा पैदा करने वाला देश: नॉर्थ...

कनाडा ने पहली बार कहा-भारत खतरा पैदा करने वाला देश: नॉर्थ कोरिया-ईरान समेत 5 देशों की लिस्ट में शामिल किया; कनाडा-इंडिया संबंधों में विवाद जारी


ओटावा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सितंबर 2023 में G20 के एक समिट में शामिल होने भारत आए थे। ये तस्वीर उसी इवेंट की है। - Dainik Bhaskar

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सितंबर 2023 में G20 के एक समिट में शामिल होने भारत आए थे। ये तस्वीर उसी इवेंट की है।

कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहली बार है जब कनाडा सरकार की इस लिस्ट में भारत का नाम आया है।

दरअसल, CSE के साइबर विभाग ने गुरुवार को रिपोर्ट जारी की है। इसमें 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम हैं।

इस लिस्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान, उत्तर कोरिया के बाद पांचवें नंबर पर रखा गया है। गर्वनमेंट ऑफ कनाडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह लिस्ट मौजूद है।

कनाडा सरकार की जासूसी एजेंसी CSE हर साल सिक्योरिटी रिपोर्ट जारी करती है।

कनाडा सरकार की जासूसी एजेंसी CSE हर साल सिक्योरिटी रिपोर्ट जारी करती है।

कनाडा बोला- तनाव की वजह से साइबर घटनाओं को बढ़ावा मिला इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार आधुनिक साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है जो कनाडा के लिए कई स्तरों पर खतरा पैदा करते हैं। मुमकिन है कि भारत साइबर प्रोग्राम का इस्तेमाल अपने नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए करेगा। इसके जरिए वे जासूसी, आतंकवाद का मुकाबला, काउंटर नैरिटिव तैयार करना और दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-कनाडा तनाव की वजह से हैकिंग की घटनाओं को बढ़ावा मिला है। भारत पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। एक भारत समर्थक हैकिंग ग्रुप ने दावा किया है कि उसने कनाडा की वेबसाइट्स को नुकसान पहुंचाया है। इससे कनाडा आर्म्ड फोर्स की एक वेबसाइट भी प्रभावित हुई।

भारत-कनाडा के बीच तनाव की वजह खालिस्तानी आतंकी निज्जर, पिछले साल हत्या हुई थी 18 जून 2023 की शाम को कनाडा के सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था।

इसके बाद 3 मई को निज्जर की हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों आरोपी भारतीय हैं। कनाडाई पुलिस ने कहा कि इन पर पुलिस कई महीनों से नजर रखे हुई थी। उन्हें यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम सौंपा था। तब भारत ने इस मामले पर कहा था कि यह कनाडा का आंतरिक मामला है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

कनाडाई मंत्री का आरोप- खालिस्तानियों पर एक्शन के पीछे अमित शाह: सिक्योरिटी कमेटी को दिया बयान, इंडिया-कनाडा मीटिंग की जानकारी लीक करने की बात मानी

कनाडा सरकार के एक मंत्री ने भारत पर 29 अक्टूबर को नए आरोप लगाए। मंत्री ने कहा कि कनाडा में सिख अलगाववादियों पर एक्शन का आदेश अमित शाह ने दिया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल में यह बयान दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular