Last Updated:
Kanya Rashifal Today: आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. करियर में कुछ चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन दिन के अंत में सब ठीक हो जाएगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन व्यापार में मुनाफा होने की सं…और पढ़ें
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में कन्या राशि वालों को चुनौतियाँ आएंगी.
- व्यापार में दिन के उत्तरार्ध में मुनाफा होगा.
- पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप का प्लान बन सकता है.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी उपरान्त दशमी तिथि है. आज पुष्य नक्षत्र भी है. आज सुकर्मा, रवि और धृती योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कर्क राशि में संचार करने वाला है.इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. दिन के पूर्वार्ध में काम के सिलसिले से ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं, लेकिन दिन के उत्तरार्ध में सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगे. जो भी अधूरे कार्य है वह पूर्ण होगा. बस आपके कामों की तारीफ भी करेंगे.
आर्थिक दृष्टिकोण से कन्या राशि जातक वालों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. दिन के पूर्वार्ध में व्यापार थोड़ा मंदा रह सकता है. दिन की शुरुआत में किसी को भी पैसा उधार देने से बचें अन्यथा फंस सकता है. हालांकि दिन के उत्तरार्ध में यानी दोपहर के बाद से समय अच्छा रहेगा और व्यापार अभी मुनाफा होगा. पुराना धन मिल सकता है.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहने वाला है. हालांकि प्रेम संबंध मामलों में आज का दिन थोड़ा सेंसिबल रहे. दोपहर के बाद को रोमांटिक ट्रिप का प्लान भी बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ बैठकर अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. रात्रि में डिनर का प्लान भी बना सकते हैं. यानी कहा जाए तो आज का दिन अंत भला सब भला रहने वाला है.
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. घर में पूजा पाठ इत्यादि हो सकता है. परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहने वाला है. अपने भाई बहन रिश्तेदार या माता-पिता के साथ समय बताने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से भी आज का दिन सामान्य रहने वाला है. हालांकि आज आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास भरपूर रहने वाला हैं. आज का दिन मेंटल हेल्थ का कुछ खास ध्यान रखें. नियमित योग और संतुलित आहार लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.