Last Updated:
Virgo Horoscope Today: आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. करियर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, आर्थिक दृष्टिकोण से नए स्रोत बनेंगे और व्यापार में लाभ होगा.
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य जी
हाइलाइट्स
- करियर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
- आय के नए स्रोत बनेंगे, व्यापार में लाभ होगा.
- सिंगल को आज उनका प्यार मिल सकता है.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की दशमी उपरान्त एकादशी तिथि है. आज उतराषाढा और श्रवण नक्षत्र भी है. आज परिघ और शिव योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा धनु उपरान्त मकर राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल जी से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. करियर में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उस जिम्मेदारी को आप बेहद आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करने वाले हैं, जो जातक नौकरी की तलाश में उनके लिए नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के प्रति रूचि जागृत होंगे.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. व्यापार में अच्छी खासी आमदनी होने वाली है. शेयर बाजार में अगर धन निवेश करते हैं, तो दोगुणा मुनाफा होगा. जमीन प्रॉपर्टी इत्यादि इत्यादि मे धन निवेश करने की भी सोच सकते हैं.
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. पैतृक संपत्ति में लाभ मिल सकता है. आज का दिन घर में रहकर घर के सारे कार्यों को निपटारा करेंगे. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा.
लव के दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. सिंगल जातक लोगो के लिए किसी महिला मित्र से आज मुलाकात हो सकती है वह मुलाकात आपके लिए बहुत खास रहने वाला है. पार्टनर के सामने आज प्रेम विवाह का प्रस्ताव रखें शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी के साथ भी आज हंसी खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा.
स्वस्थ दृष्टिकोण से आज आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज का दिन मन शांत रखने की कोशिश. शरीर में किसी नए प्रकार की दर्द हो सकती है. बच्चे आज के दिन मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.आज का दिन स्वास्थ्य के प्रति आप सचेत रहे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.